आईएसआईएस में भर्ती होना चाहता था मुर्तजा, एटीएस ने पूछताछ के लिए उसके पिता को बुलाया

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है;

Update: 2022-04-08 10:27 GMT

लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, मुर्तजा आईएसआईएस की विचारधारा से खासा प्रभावित था। मुर्तजा आईएसआईएस में भर्ती होना चाहता था। इसके लिए मुर्तजा सीरिया जाना चाहता था। उसने आईएसआईएस से जुड़े लोगों को चंदा भी दिया था।

गोरखपुर में हमला करने वाले मुर्तजा को मानसिक रूप से बीमार बताया गया था। माना जा रहा है कि मुर्तजा को बचाने के लिए गढ़ा गया तर्क था, क्योंकि उसकी पूर्व पत्नी ने इसे खारिज कर दिया था। अब पुलिस मनोवैज्ञानिक जांच कर मुर्तजा का सच सामने लाएगी। इसी कड़ी में यूपी पुलिस अब मुर्तजा का साइकलॉजिकल टेस्ट कराएगी।

मुर्तजा के मानसिक बीमारी वाली थ्योरी की पुष्टि के लिए मुर्तजा के दिमागी हालत की जांच कराई जाएगी। वारदात के बाद से ही मुर्तजा के पिता मुनीर अहमद अब्बासी उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे थे।

लेकिन जांच की आंच अब आरोपी मुर्तजा के पिता तक भी पहुंच गई है। यूपी एटीएस ने मुर्तजा के पिता को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है। जिसके बाद आशंका है कि वो आज एटीएस मुख्यालय पहुंच कर अपना बयान दर्ज करवा सकते हैं।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष के अखिलेश यादव ने बुधवार को कन्नौज में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, 'अभी जो जानकारी आ रही हैं और उसके (आरोपी के) पिता ने जो कहा है उसके हिसाब से उसे दिमागी समस्याएं थी, उसके साथ बाइपोलर इश्यूज (मनोविकार) थे। मुझे लगता है, वह पहलू भी देखना पडे़गा।'

Full View

Tags:    

Similar News