मायके गई पत्नी की धारदार हथियार से हत्या,आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कुबेरस्थान क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मायके में रह रही पत्नी की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी;

Update: 2019-09-15 15:59 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कुबेरस्थान क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मायके में रह रही पत्नी की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी और फरार हो गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के विशुनपुरा क्षेत्र के नरहवा गांव निवासी सुरेन्द्र मुसहर की शादी कुबेरस्थान के लक्ष्मीपुर गांव में राजेंद्र की बेटी उषा के साथ हुई थी।

दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात पर उषा तीन बच्चों को लेकर 10 दिन पहले मायके चली गई थी।

उन्होंने कहा कि शनिवार को सुरेन्द्र पत्नी को लेने ससुराल आया था। उषा ने ससुराल जाने से इंकार कर रही थी।

रात में जब सभी सो गये तो सुरेन्द्र ने आज भोर के समय धारदार हथियार से उषा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News