विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या या कोई रंजिश |

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि वो अकेले ही रहा करते थे;

Update: 2024-07-16 14:00 GMT

बिहार। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि वो अकेले ही रहा करते थे।

इसी की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया।

माना जा रहा है कि इसके पीछे कोई राजनीतिक साज़िश है, हत्या तो केवल एक नाम है। किसी ने राजनीती या आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया और इस घटना को चोरी में तब्दील करने की कोशिश की है।

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी जांच में जुटी हुई है साथ ही एसआईटी भी गठित की गयी है। हालाँकि, अभी मालूम नहीं चल पाया है कि कौन इस घटना का आरोपी है।

वहीँ, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की जिस तरह से हत्या की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण, क्रूर और दर्दनाक है पुलिस आरोपियों का पता लगाएगी। हमें पुलिस की जांच पर भरोसा है और हम तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि अगर वह किसी भी तरह से आरोपियों को जानते हैं या उनके पास कोई भी जानकारी है तो वह सामने आएं, उन्हें मुकेश सहनी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस का सहयोग करना चाहिए"

बता दें, ये केवल एक घटना नहीं है कुछ दिनों पहले 5 जुलाई को बिहार में BJP नेता का शव उनके पड़ोसी के घर से मिला था, वहीं एक ओर, 24 अप्रैल की शाम बिहार के पटना में शादी समारोह से लौट रहे JDU नेता सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

 Full View

Tags:    

Similar News