शीतकालीन ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले फिगर स्केटर डेनिस की हत्या

शीतकालीन ओलम्पिक में पदक जीतने वाले कजाकिस्तान के फिगर स्केटर 25 साल के डेनिस टेन की गुरुवार को हत्या कर दी गई

Update: 2018-07-20 12:44 GMT

अस्टाना। शीतकालीन ओलम्पिक में पदक जीतने वाले कजाकिस्तान के फिगर स्केटर 25 साल के डेनिस टेन की गुरुवार को हत्या कर दी गई। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अलमाती में डेनिस की कार का शीशा चुरा रहे दो लोगों ने उनकी जांघ पर वार किया। 

सोचि-2014 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले डेनिस को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तीन घंटे बाद उनकी मौत हो गई। 

सरकार के प्रवक्ता ने कहा, "दुर्भाग्यवश, वह बच नहीं सके।"

डेनिस की मौत पर अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ (आईओसी) ने भी खेद व्यक्त किया है। 

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "डेनिस शानदार खिलाड़ी थे और खेल के सच्चे एमबेसडर। शानदार शख्सियत। इस युवा अवस्था में ऐसे इंसान को खोना दुख की बात है।"

फरवरी में दक्षिण कोरिया के प्योंगचेंग में खेले गए शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में डेनिस 27वें स्थान पर रहे थे। 

Tags:    

Similar News