गांव गोडोता में पूर्व पंचायत सदस्य की हत्या
गांव गोडोता निवासी पूर्व पंचायत संदस्य सोमवार को नाले के निकट मिले शव से गांव में सनसनी फैल गई;
होडल। गांव गोडोता निवासी पूर्व पंचायत संदस्य सोमवार को नाले के निकट मिले शव से गांव में सनसनी फैल गई। पूर्व पंचायत सदस्य के शव की सूचना मिलते ही सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। बताया जाता है कि पूर्व पंचायत सदस्य बीती देर रात ग्राम सरपंच द्वारा दी गई पार्टी में शामिल होने गया हुआ था। मृतक के सिर व शरीर पर चोट की निशान बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार सीआइए पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने मृतक के भाई नरेंद्र के बयान पर दो नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की हत्या के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गांव गौडोता के सरपंच बिजेंद्र ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बीती देर रात लोगों के लिए पार्टी का आयोजन किया था। उक्त पार्टी गांव के निकट खेतों पर बने एक कमरे पर दी गई थी। इस पार्टी में पूर्व पंचायत सदस्य नरेश कुमार भी शामिल हुआ था।
बताया जाता है कि देर रात पार्टी समाप्त होने के बाद तीन सदस्यों को छोड़कर अन्य सभी लोग मौके से चले गए थे। सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्हें वहां नरेश का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। नरेश की मौत की सूचना गांव में फैल गई और सैंकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की सूचना नरेश के परिजनों व पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही नरेश के परिजन व थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक नरेश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने मृतक नरेश के भाई नरेंद्र के बयान पर पंकज, राहुल व तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नरेश की हत्या के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव के सरपंच ने रविवार रात खेतों पर पार्टी का आयोजन किया था। मामले में मृतक के भाई के बयान पर राहुल व पंकज सहित पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।