डबल मर्डर की घटना से दहला पूर्णिया, पंचायत समिति सदस्य समेत दो लोगों की बेरहमी से हत्या

बिहार के पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य शाहबाज आलम और उनके सहयोगी मुनाजीर की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। पुलिस हत्या के पीछे आपसी रंजिश बता रही है।;

Update: 2022-06-29 14:43 GMT

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य शाहबाज आलम और उनके सहयोगी मुनाजीर की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। पुलिस हत्या के पीछे आपसी रंजिश बता रही है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम शाहबाज आलम और मुनाजीर ताराबारी हाट गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने दोनों पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से वार कर दोनों को घायल कर फरार हो गए।

आनन-फानन में दोनों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में शाहबाज की मौत हो गई, जबकि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मुनाजिर ने भी दम तोड़ दिया।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि शाहबाज आलम मुखिया और सरपंच के भ्रष्टाचार को उजागर करता था, जिस कारण हत्या कर दी गई। पहले भी वे लोग उसे हत्या का धमकी देते रहता था।

बायसी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आदित्य कुमार ने बुधवार को बताया कि हत्या का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है, जिसमें कुछ जनप्रतिनिधि पर ही आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है। इधर, घटना के बाद ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्ताी की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News