हत्या के मामले का 24 घंटों में पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में उदयपुर जिले के भीण्ड़र थाना क्षेत्र में पुलिस एक व्यक्ति की हत्या मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2021-05-02 02:05 GMT

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के भीण्ड़र थाना क्षेत्र में पुलिस एक व्यक्ति की हत्या मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के वरणी गांव निवासी कन्नीराम गाड़री 29 अप्रेल को खेत पर खाट पर सो रहा था कि रात्रि में उसके सिर में लठ मारकर मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले के अनुसंधान से खुलासा हुआ कि कन्नीराम गाडरी का उसके भाई पृथ्वीराज के बीच जमीन विवाद चल रहा था। इसी को लेकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में पृथ्वीराज गाड़री एवं उसके साथी कैलाश सिंह निवासी मरोदिया, रतनसिंह निवासी केवलपुरा तथा सोहन निवासी मोरदिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News