बिहार में नगर निगम के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
बिहार में गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा मुहल्ले में आज दिन दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने नगर निगम के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी;
गया। बिहार में गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा मुहल्ले में आज दिन दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने नगर निगम के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नगर निगम का कर्मचारी कुंदन राम (25) घर से पास के ही बाजार जा रहा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने उसे गोली मार दी ।
घायल होने के बावजूद युवक ने भागने के प्रयास किया लेकिन अपराधियों ने उसका पीछा कर उसे कई गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर पड़ा ।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कुंदन को लेकर निकटवर्ती जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है ।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है । घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है ।