बड़े बकायेदारों पर नगर निगम का शिकंजा, थमाया नोटिस

जोन 8 राजस्व विभाग की टीम ने वार्ड 1 रिंग रोड नंबर 2 स्थित 2-3 वर्षो के साढ़े चार लाख रू. के बड़े बकायेदार व्यवसायी श्री करतार सिंह बंबरा के मोटर वर्कषॉप स्थल की नियमानुसार प्रक्रिया के तहत पुन: नाप करवाकर उन्हें अगले 3 दिनों के भीतर सम्पूर्ण बकाया अदा करने अंतिम सूचना दी गई;

Update: 2022-11-25 17:30 GMT

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के प्रभारी आयुक्त अभिषेक अग्रवाल एवं अपर आयुक्त राजस्व अरविंद शर्मा, उपायुक्त राजस्व डॉ. आर.के. डोंगरे के निर्देषानुसार नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर अरूण धु्रव के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद जाधव सहित राजस्व निरीक्षक सुनील रघुवंषी, सहायक राजस्व निरीक्षक नंदकुमार वैष्णव एवं जोन 8 राजस्व विभाग के संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में जोन 8 के तहत आने वाले वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के रिंग रोड़ नंबर 2 के क्षेत्र में आने वाले 3 बड़े बकायेदारो से बकाया राजस्व वसूली करने अभियान पूर्वक कार्यवाही की गई।

         इस संबंध में नगर निगम जोन 8 के सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद जाधव ने बताया कि जोन 8 के वार्ड क्रमांक 1 के रिंग रोड़ नंबर 2 में स्थित बकायेदार उद्योगपति श्री प्रमोद अग्रवाल के गोडाउन को बकाया राषि निगम जोन 8 राजस्व विभाग को अदा नहीं करने पर कडी कार्यवाही कर स्थल पर सील बंद कर दिया गया।

इसके तत्काल बाद स्थल पर बकायेदार द्वारा जोन 8 राजस्व विभाग की टीम को 2 वर्ष की बकाया राषि 192546 रू. की अदायगी तत्काल कर दी गई एवं शेष बकाया राषि 160836 रू. को मार्च 2023 तक पूर्ण रूप से अदा करने लिखित पत्र दिया गया। इस पर अपर आयुक्त श्री अरविंद शर्मा एवं जोन 8 जोन कमिष्नर श्री अरूण धु्रव के निर्देष पर सीलबंदी की कार्यवाही पर रोक लगायी गयी।

जोन 8 राजस्व विभाग की टीम ने वार्ड 1 रिंग रोड नंबर 2 स्थित 2-3 वर्षो के साढ़े चार लाख रू. के बड़े बकायेदार व्यवसायी श्री करतार सिंह बंबरा के मोटर वर्कषॉप स्थल की नियमानुसार प्रक्रिया के तहत पुन: नाप करवाकर उन्हें अगले 3 दिनों के भीतर सम्पूर्ण बकाया अदा करने अंतिम सूचना दी गई अन्यथा की स्थिति में निगम जोन 8 राजस्व विभाग द्वारा सील बंदी की कार्यवाही की जायेगी।

रिंगरोड नंबर 2 स्थित बड़े बकायेदार शांति पारवायलिंग इंडस्ट्रीज को 2 वर्ष के बकाये की 13 लाख रू. की बकाया राषि एकमुष्त अदा करने अंतिम नोटिस दी गई। 3 दिन में बकाया अदा नहीं करने पर निगम जोन 8 राजस्व विभाग की टीम वहां पहुंचकर सील बंद करने की कडी कार्यवाही करेगी ।

बड़े बकायेदारो से नियमानुसार कडाई के साथ सम्पूर्ण बकाया राषि वसूल करने नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग की टीम द्वारा अभियान निरंतर आगे भी जारी रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News