नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जाना इंदिरापुरम स्थित एसटीपी, टीटीआरओ प्लांट का हाल

नगर आयुक्त प्रात भ्रमण के दौरान एसटीपी पर पहुंचे और उसकी कार्यशैली का जायजा लिया;

Update: 2022-10-22 19:48 GMT
 गाजियाबाद। नगर आयुक्त प्रात भ्रमण के दौरान एसटीपी पर पहुंचे और उसकी कार्यशैली का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने नगर आयुक्त के समक्ष एसटीपी प्लांट की प्रोसेसिंग के बारे में बताया 74 एमएलडी कैपेसिटी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर मौके पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया किस समय प्लांट चालू किया जाता है। कितनी अवधि तक चलता है इसका भी रजिस्टर जाँचा, वाटर ट्रीटमेंट प्रणाली में व्यवस्था को सुचारू बनाते हुए बेहतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
 
इसके उपरांत नगर आयुक्त ने  टीटीआरओ प्लांट इंदिरापुरम का भी जायजा लिया , इसी के साथ साथ इंदिरापुरम स्थित डंपिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया गया  जहां पर नगर आयुक्त द्वारा देखा गया कि कचरा प्रोसेसिंग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है बचे हुए काम को भी जल्द खत्म करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गएl
 
वसुंधरा ज़ोन स्थित क्षेत्र  जोकि डंपिंग ग्राउंड इंदिरापुरम से प्रभावित थी जिस पर नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया।  साथ ही वहां पर उपस्थित जनों से वार्ता भी की गई कि उनको गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कचरा प्रोसेसिंग कार्यवाही से किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हुई। निगम द्वारा कचरा प्रोसेसिंग कर उक्त स्थल को खाली किया गया जिससे वहां के आसपास के क्षेत्रों में बहुत ही प्रसन्नता दिखाई दी, जिसके लिए महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़  का धन्यवाद जताया गया।
 
Full View
Tags:    

Similar News