नगर आयुक्त ने गालंद का किया निरीक्षण, जल्द बाउंड्री कराने के दिए निर्देश
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने गालंद स्थित भूमि का निरीक्षण किया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-14 04:05 GMT
गाजियाबाद। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने गालंद स्थित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द बाउंड्री कराने के निर्देश दिए। गालंद भूमि को निगम हित में इस्तेमाल किए जाने के लिए नगर आयुक्त ने भूमि पर कब्जा लेने के लिए निर्देश दिए। साथ ही कब्जा लेते हुए भूमि की चारदीवारी कराने हेतु भी संबंधित को निर्देशित किया। जिसमें योजनाबद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
संपत्ति अधीक्षक भोलेनाथ गौतम को सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए मौके पर टीम के साथ उपस्थित रहते हुए निर्माण विभाग से समन्वय बनाते हुए बाउंड्री कार्य जल्द ही कराने हेतु निर्देश दिए गए जिस के संबंध में निगम के संबंधित अधिकारी उक्त विषय पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे जिसके लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है जो कि शहर हित तथा नगर निगम हित में कार्यवाही होगी।
मौके पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, संपत्ति अधीक्षक भोलेनाथ गौतम के साथ-साथ मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग डॉ मिथिलेश तथा निर्माण विभाग से मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी उपस्थित रहे। जिनसे नगर आयुक्त ने उक्त भूमि के विषय में विस्तृत चर्चा कीl