नगर निकाय चुनाव: ओवैसी की पार्टी ने यूपी में खोला जीत का खाता
मुस्लिम राजनीति के जरिये उत्तर प्रदेश में जमीन तलाशने में जुटी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एअाईएमआईएम) को पहली बार सफलता हासिल हुयी है।;
लखनऊ। मुस्लिम राजनीति के जरिये उत्तर प्रदेश में जमीन तलाशने में जुटी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एअाईएमआईएम) को पहली बार सफलता हासिल हुयी है।
नगरीय निकाय चुनाव में अपरान्ह 1230 बजे तक जारी चुनाव परिणाम में पार्टी का एक पार्षद और एक नगर पंचायत सदस्य पद का उम्मीदवार विजयी रहा है।
हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एअाईएमआईएम के टिकट पर कानपुर नगर के चुन्नीगंज वार्ड में शरद कुमार सोनकर 1595 वोट हासिल कर पार्षद बने है जबकि आजमगढ़ के माहुल निकाय में अंबेडकरनगर वार्ड से 61 साल के भूखल को नगर पंचायत सदस्य के तौर पर सफलता हासिल हुयी है।
गौरतलब है कि एआईएमआईएम ने 2016 में फैजाबाद की बीकापुर सीट पर हुये उपचुनाव के जरिये राज्य विधानसभा चुनाव में शिरकत की थी।
इस चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी को 11 हजार से ज्यादा वोट मिले थे और वह चौथे स्थान पर रहा था। हालांकि राज्य विधानसभा के इसी साल हुये चुनाव में पार्टी ने 100 से ज्यादा सीटाेें पर किस्मत आजमायी मगर उसका कोई उम्मीदवार पार्टी का खाता खुलवाने में नाकाम रहा।