नगर निगम ने लगाए डायवर्जन बोर्ड

कांवड़ मेले के कारण लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए नगर निगम ने रूट डायवर्जन के साथ ही डायवर्जन बोर्ड भी लगा दिए हैं;

Update: 2017-07-17 18:14 GMT

गाजियाबाद। कांवड़ मेले के कारण लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए नगर निगम ने रूट डायवर्जन के साथ ही डायवर्जन बोर्ड भी लगा दिए हैं।

नगर निगम ने लगभग दो सौ केंद्रों पर रूट डायवर्जन बोर्ड लगाए हैं। नगर निगम के संयुक्त नगरायुक्त एके तिवारी ने बताया कि यूपी गेट से लेकर राजनगर एक्सटेंशन कट, सिहानी चुंगी, मेरठ तिराहा, हिंडन पुल दोनों ओर, पुराने सेल्स टैक्स, मोहनगर चैराहा आदि 20 जगहों पर रूट डायवर्जन के बोर्ड लगाए गए हैं।

इसका सबसे अधिक फायदा दो पहिया वाहन चालकों को होगा। जो शहर के रास्ते के बारें में नहीं जानते। 
 

Tags:    

Similar News