मप्र के पंचायत चुनाव में गांव में गूंजेगी मुनादी

तकनीक आम आदमी की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है;

Update: 2022-05-29 10:47 GMT

भोपाल। तकनीक आम आदमी की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है, मगर परंपरागत साधन अब भी जरुरत बने हुए है, यह बात मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में नजर आने वाली है, क्योंकि चुनाव कार्यक्रम के प्रचार के लिए डोंडी (मुनादी) का सहारा लिया जाने वाला है। राज्य में पंचायत चुनाव की तारीख एलान किया जा चुका है, राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है। गांव के लोगों तक निर्वाचन कार्यक्रम को आसानी से पहुंचाया जा सके, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्यक्रमों का गांवों में डोंडी (मुनादी) के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।

सिंह ने कहा है कि मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं, सुविधा केंद्रों की स्थापना, नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने की तिथियों एवं मतदान की तिथियों की जानकारी ग्राम पंचायतों में डोंडी (मुनादी) से भी दी जाए।

उन्होंने कहा है कि इस दौरान मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को यह भी बताया जाए कि इस बार पंचायत निर्वाचन मतपत्रों में मोहर लगा कर मतपेटी के माध्यम से किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News