मुंबई : मस्जिदों में बकरीद तक लाउडस्पीकर को लेकर नहीं होगी कोई सख्त कार्रवाई- अबू आजमी

समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के मुद्दे और बेंगलुरु भगदड़ जैसी घटनाओं को लेकर तीखा हमला बोला है;

Update: 2025-06-05 18:46 GMT

मुंबई। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के मुद्दे और बेंगलुरु भगदड़ जैसी घटनाओं को लेकर तीखा हमला बोला है।

 

उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर के साथ अपनी हालिया मुलाकात का ज़िक्र करते हुए कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर कोई सख्त कार्रवाई बकरीद तक नहीं होगी। आजमी ने बताया कि कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सरकार और कोर्ट के आदेशों का दबाव है, लेकिन फिलहाल लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई टाल दी गई है।

उन्होंने इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के रुख को दोहराते हुए कहा कि उनकी पार्टी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है और इस मामले में उचित समाधान की मांग करेगी।

अबू आजमी ने बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के बाद जश्न के दौरान हुई भगदड़ की घटना की कड़ी निंदा की, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई। उन्होंने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि जहां भीड़ जमा होती है, वहां मैनेजमेंट को सख्ती बरतनी चाहिए।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के कुंभ मेले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां लाखों लोग शामिल हुए, लेकिन सरकार ने इसे प्रबंधन का श्रेय लेने का मौका बना लिया, जबकि एक साजिश के तहत हुई घटना को नजरअंदाज किया गया।

आजमी ने बेंगलुरु हादसे पर तंज कसते हुए कहा कि जब यह घटना हुई, उस वक्त चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल जैसे लोग खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे थे, लेकिन भीड़ प्रबंधन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देते हुए कहा कि कुंभ मेले में उनके द्वारा किया गया भीड़ प्रबंधन एक नायाब मिसाल है, जहां करोड़ों लोग शामिल हुए और सिर्फ एक सुनियोजित घटना को छोड़कर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

आजमी ने मानसून सत्र को लेकर कहा कि उनकी पार्टी 'इंडिया अलायंस' के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। समाजवादी पार्टी जनता के मुद्दों को संसद में उठाने का काम करेगी। देश से जुड़े हुए तमाम मुद्दों पर हम संसद में अपनी बात रखेंगे और जनता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करना जारी रखेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News