मोहन डेलकर की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने दादरा और नगर हवेली और दमन दीव के सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या मामले में वहां के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-10 16:58 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि मुंबई पुलिस ने दादरा और नगर हवेली और दमन दीव के सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या मामले में वहां के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डेलकर की पत्नी कलाबेन, पुत्र अभिनव और पुत्री श्री देशमुख से मुलाकात की थी और डेलकर की मृत्यु की गहराई से जांच करने की मांग की थी।
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा था कि श्री डेलकर के 22 फरवरी को एक होटल में फांसी पर लटके पाये जाने के मामले को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जांच करायी जायेगी।