मुंबई राकांपा प्रमुख शिवसेना में शामिल
महाराष्ट्र में विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर गुरुवार को यहां शिवसेना में शामिल हो गए।;
मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर गुरुवार को यहां शिवसेना में शामिल हो गए। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बांद्रा में ठाकरे के आवास मातोश्री पर एक समारोह में अहीर और उनकी पत्नी संगीता का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया।
ठाकरे ने वहां उपस्थित जनसमूह के उत्साहित शोर के बीच अहीर की कलाई पर एक प्रतीकात्मक शिव बंधन बांधा, एक गुलदस्ता और पार्टी का झंडा भेंट किया।
सेना प्रमुख ने कहा कि शिवसेना की नीति अन्य पार्टियों को तोड़ना नहीं है, लेकिन खुद आगे बढ़कर शिवसेना में शामिल होने की इच्छा जताने वालों का पार्टी में हमेशा स्वागत है।
उन्होंने कहा, "सचिन भाऊ के आने से सेना की ताकत और बढ़ जाएगी। उन्हें हमारी पार्टी में शामिल होने के फैसले पर पछतावा नहीं होगा।"
वहीं, अहीर (47) ने कहा कि आम जनता से संबंधित विकास के मुद्दों और मराठी मानुष के लिए ठाकरे के काम से वे बहुत प्रभावित हैं, जिस कारण उन्होंने सेना में शामिल होने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा, "हजारों शिवसैनिकों ने मुझसे पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया। मैं पार्टी द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को निभाऊंगा और पार्टी के विकास और विस्तार में योगदान दूंगा।"
अहीर ने साथ ही कहा, "एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।"
अहीर के इस कदम की निंदा करते हुए राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि जिनमें लड़ने की ताकत नहीं होती, वही बहाव में बह जाते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस-राकांपा सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना से बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
पूर्व मंत्री ने इससे पहले गुरुवार को कहा था कि 'राजनीति में कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं और अपने फैसले को लेकर वह बहुत कष्ट में हैं' जो कि विधानसभा चुनावों से मुश्किल से दो महीने पहले लिया गया है।
वर्ली से विधायक अहीर (47) ने हालांकि कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सपनों को पूरा करने में सहायता करने का मौका मिलने पर वे खुश हैं।
अहीर शिवसेना में तब शामिल हुए हैं जब राकांपा के कई अन्य बड़े नेताओं के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें हैं।