मुंबई सिनेमाई है : सैफ अली खान
। आगामी फिल्म 'कालाकांडी' की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि इस शहर में सिनेमाई आकर्षण है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-01 17:28 GMT
मुंबई। आगामी फिल्म 'कालाकांडी' की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि इस शहर में सिनेमाई आकर्षण है। फिल्म की शूटिंग व्यापक रूप से मुंबई में हुई। उनका मानना है कि फिल्मकार अक्षत वर्मा ने इस फिल्म में शहर को शानदार ढंग से दिखाया है।
सैफ ने कहा, "मुझे लगता है कि मुंबई सिनेमाई है और अक्षत ने इसे शानदार ढंग से दिखाया है। खास तौर पर बांद्रा से बहुत से किरदार और व्यक्तित्व हैं। आप इससे खुद को जोड़ सकेंगे।"
फिल्म में अमायरा दस्तूर, अक्षय ओबरॉय, सोभिता धुलिपाला, कुणाल राय कपूर, दीपक डोबरियाल, नील भूपलम और विजय राज जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।