दबंग मुंबई ने दिल्ली को 3-2 से धोया
मुंबई ! दबंग मुंबई ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को दिल्ली वेवराइडर्स को 3-2 से हराकर हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-30 22:04 GMT
मुंबई ! दबंग मुंबई ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को दिल्ली वेवराइडर्स को 3-2 से हराकर हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
मुंबई ने अपना पहला मैच रांची रेज से ड्रा खेलने के बाद दूसरे मैच में यूपी को 4-3 से और फिर जेपी पंजाब वारियर्स काे 10-4 से धोया था। मुंबई चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रा के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर कायम है जबकि दिल्ली की तीन मैचों में यह पहली हार है। दिल्ली ने अपना पिछला मैच रांची रेज से शनिवार को आश्चर्यजनक रूप से गोलरहित ड्रा खेला था।
मुंबई की तरफ से यूसुफ अफान ने 29 वें मिनट में मैदानी गोल और 30 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर एक गोल किया। दिल्ली की तरफ से रोस जस्टिन ने 43 वें और कप्तान रूपिंदर पाल ने 55 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा।