मुंबई एयरपोर्ट आज 6 घंटे तक रहेगा बंद, 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा मेंटेनेंस
मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आज (18 अक्टूबर) 6 घंटे तक बंद रहे।;
नई दिल्ली। मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आज (18 अक्टूबर) 6 घंटे तक बंद रहे। इन 6 घंटों में किसी भी फ्लाइट का मूवमेंट एयरपोर्ट पर नहीं होगा। एयरपोर्ट को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा।
हवाई अड्डे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अपने दोनों रनवे पर वार्षिक मरम्मत और रखरखाव के काम के कारण हवाई अड्डा बंद रहेगा। इस दौरान की उड़ानों को पुनर्निर्धारित यानी रीशेड्यूल किया गया है।
मेंटेनेंस का काम दोनों रनवे 14/32 नंबर और 09/27 नंबर रनवे पर चलेगा. आज होने वाला रिपेयरिंग वर्क मानसून के बाद किए जाने वाले मेंटेनेंस का हिस्सा होगा.
बता दें कि इससे पहले 14 अक्टूबर को खराब मौसम की वजह से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 8 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था. फैसला भारी बारिश के चलते लिया गया था.