मुकुल राय ने टीएमसी से इस्तीफा दिया

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) के संस्थापक सदस्य एवं राज्यसभा सांसद मुकुल राय ने आज पार्टी की कार्यकारिणी समिति से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2017-09-25 13:08 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) के संस्थापक सदस्य एवं राज्यसभा सांसद मुकुल राय ने आज पार्टी की कार्यकारिणी समिति से इस्तीफा दे दिया।

 राय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव के बाद वह पार्टी संगठन और राज्यसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे देंगे। पूर्व रेल मंत्री राय पार्टी मामलों को लेकर एक समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विश्वासपात्र रहे हैं।

 राय ने कहा कि वह उचित समय पर यह बतायेंगे कि उन्होंने खुद को तृणमूल कांग्रेस और राज्यसभा सांसद के पद से अलग करने का फैसला क्यों किया। गौरतलब है कि 17 दिसंबर 1997 को तृणमूल कांग्रेस की स्थापना करने लोगों में श्री राय भी एक हैं। 

Tags:    

Similar News