मुक्तसर : बस की चपेट में आने से बाईक पर सवार चार छात्रों की मृत्यु
पंजाब में मुक्तसर -कोटकपूरा राजमार्ग पर आज एक बाइक के बस की चपेट में आने से चार छात्रों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-07 16:14 GMT
मुक्तसर। पंजाब में मुक्तसर -कोटकपूरा राजमार्ग पर आज एक बाइक के बस की चपेट में आने से चार छात्रों की मौत हो गई।
पुलिस ने आज बताया कि मुक्तसर जिले के वडिंग गांव के चार लड़के बाइक से मुक्तसर विद्यालय जा रहे थे ।
मुक्तसर -कोटकपूरा मुख्य मार्ग पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक बस की चपेट में आ गयी जिससे उस पर सवार चारों छात्रों की मौत हो गयी ।
मृतकों की आयु 18 से 20 वर्ष तक बताई जाती है। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरु कर दी है ।