मुकेश अंबानी के घर 'एंटिला' में लगी आग

देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित बहुमंजिला आवास 'एंटिला' की एक छत पर सोमवार की देर शाम आग लग गई;

Update: 2017-07-10 23:12 GMT

मुंबई। देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित बहुमंजिला आवास 'एंटिला' की एक छत पर सोमवार की देर शाम आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई के उच्चवर्गीय मालाबार हिल इलाके में स्थित मुकेश की इस बेहद भव्य इमारत 'एंटिला' की एक टीरेस पर आग लगी देखी गई।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की आपदा नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता चव्हाण ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक दल और अन्य संसाधनों को तैनात कर दिया गया है।

दुर्घटना का पूरा ब्योरा अभी नहीं मिल सका है।

Tags:    

Similar News