मुजामिल इब्राहिम ने नीरज पांडेय के कारण 'स्पेशल ओप्स' को हां कहा

मॉडल से अभिनेता बने मुजामिल इब्राहिम के अनुसार नीरज पांडेय सबसे सफल निर्देशक;

Update: 2020-03-07 17:23 GMT

मुंबई। मॉडल से अभिनेता बने मुजामिल इब्राहिम के अनुसार नीरज पांडेय सबसे सफल निर्देशक हैं। यही कारण है कि उन्होंने फिल्मकार की नई वेब सीरीज 'स्पेशल ओप्स' के लिए हामी भरी। 33 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "वह सर्वाधिक सफल निर्देशक और एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके साथ एक कलाकार के तौर पर आप काम कर सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने 'स्पेशल ओप्स' को इसलिए चुना, क्योंकि नीरज उसका निर्देशन कर रहे थे। जब मैं बच्चा था तब से उनके साथ काम करना चाहता था। मुझे याद है मॉडलिंग के दिनों में उनकी फिल्म 'अ वेडनेस डे' देखने के बाद मैं उनके ऑफिस गया था काम मांगन के लिए। उनके अनुसार मैं तब काफी बच्चा था और उन्होंने मुझसे कहा था कि थोड़े बड़े हो जाओ तब आना।"

Full View

Tags:    

Similar News