मोहर्रम हक और इमान की राह पर चलने की सीख देता है: वसुंधरा
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि मोहर्रम माह से इस्लामिक नये साल की शुरूआत होती है और यह महीना हमें मैदान-ए-कर्बला में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-30 17:05 GMT
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि मोहर्रम माह से इस्लामिक नये साल की शुरूआत होती है और यह महीना हमें मैदान-ए-कर्बला में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है।
राजे ने आज मोहर्रम की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि हक और इमान की राह पर चलते हुए दी गई हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत से हमें सीख मिलती है कि जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं व्यक्ति हक की राह पर चले और बातिल के सामने नहीं झुके।
उन्होंने कहा कि मुहर्रम के इस मुबारक महीने में हम सभी प्रदेशवासी संकल्प लें कि अपने मुल्क की आन-बान-शान की हिफ़ाजत के लिए हम हर तरह का बलिदान देने को तत्पर रहेंगे।