मुगल-ए-आजम अब 18 फरवरी तक देख सकेंगे दिल्लीवासी

राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के चल रहे मुगल-ए-आजम म्यूजिकल प्ले को अब दिल्लीवासियों के लिए रविवार, 18 फरवरी तक चलाया जाएगा;

Update: 2018-02-16 13:03 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के चल रहे मुगल-ए-आजम म्यूजिकल प्ले को अब दिल्लीवासियों के लिए रविवार, 18 फरवरी तक चलाया जाएगा।

दरअसल इस शो की मांग को देखते हुए आयोजकों ने इसके आखिरी शो की तारीख को बढ़ाया है। प्ले के निर्देशक फिरोज अब्बास खान ने बताया कि मुगल-ए-आजम के लिए दिल्ली के दर्शकों के प्यार और प्रशंसा को अलविदा कहना कठिन है, उनके समर्थन ने हमें इस शो को एक हफ्ते का विस्तार देने के लिए मजबूर कर दिया है।

ग्रुप से जुड़े दीपेश साल्गिया कहते हैं कि हमें दर्शकों से ज्यादा शो के लिए अनुरोध मिल रहे थे चूंकि यह सत्र दिल्ली का अंतिम शो होगा, इसलिए हम प्रशंसकों और दर्शकों को निराश नहीं करना चाहतेण् इसलिए हमने शो का विस्तार करने का फैसला किया है। इस प्ले की शुरूआत 1 फरवरी से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में शुरू हुआ थी और अभी भी अपने अंतिम सत्र में फुल चल रहा है। अब तक 60 हजार से अधिक दिल्लीवासी इसे देख चुके हैं। मार्च में यह शो दिल्ली से अहमदाबाद चला जाएगा और गुजरात में इसका उद्घाटन सत्र होगा। इस म्यूजिकल प्ले के निर्माताओं ने पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस प्ले को जाने की योजना बनाई है।

Tags:    

Similar News