भारत व पाकिस्तान के सेना कमांडरों की सीमा पर शांति की प्रतिबद्धता का महबूबा मुफ्ती ने किया स्वागत
जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज भारत व पाकिस्तान के सेना कमांडरों के 2003 के द्विपक्षी संघर्ष विराम समझौते को कायम रखने के फैसले का स्वागत किया;
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज भारत व पाकिस्तान के सेना कमांडरों के 2003 के द्विपक्षी संघर्ष विराम समझौते को कायम रखने के फैसले का स्वागत किया। महबूबा ने मंगलवार के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, "दोनों डीजीएमओ के सीमा पर संघर्षविराम की प्रतिबद्धता के दोहाराने का दिल से स्वागत है।"
Wholeheartedly welcome the reiteration of the commitment to the ceasefire on the border by both DGMO’s. This brings great relief to the people residing in the vicinity. Peace on our borders is the first essential step to a larger understanding & I truly hope it sustains.
दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) ने सीमा व नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम सुनिश्चित करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, "इससे सीमा के आसपास रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सीमाओं पर शांति बड़े समझौते के लिए पहला जरूरी कदम है और मुझे उम्मीद है कि यह कायम रहेगा।"
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा को लेकर द्वेष का जम्मू-कश्मीर सबसे बुरा शिकार रहा है। दोनों तरफ के सैकड़ों परिवार एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से दागे जाने वाले मोर्टारों और गोलीबारी के बीच खतरे में जी रहे हैं।