करण जौहर की 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आएंगी मृणाल ठाकुर
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिल्मकार करण जौहर की 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आएंगी। अभिनेत्री हाल ही में 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-05 17:12 GMT
मुंबई । अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिल्मकार करण जौहर की 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आएंगी। अभिनेत्री हाल ही में 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मृणाल ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की।
अभिनेत्री ने क्लैपरबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "यह सच में बहुत खास है..आपका शुक्रिया करण जौहर।"
यूट्यूब सेंसेशन कुशा कपिला भी करण की फिल्म का हिस्सा हैं।
'घोस्ट स्टोरीज' के अलावा मृणाल 'तूफान' में अभिनेता फरहान अख्तर के साथ पर्दा साझा करती दिखाई देंगी। वह नेटफ्लिक्स के 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' में भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी।