मध्यप्रदेश :रैली और आमसभाओं में जेब काटने के मामले में दो गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने राजनीतिक दलों की आमसभा एवं रैलियों में जेब काटने के कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने राजनीतिक दलों की आमसभा एवं रैलियों में जेब काटने के कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा ने बताया की संजय जैन (51) महावीर नगर और सादिक यामीन (35) निवासी चन्दन नगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियो ने स्वीकार किया की संजय जेब कतरो के गिरोह का सरगना है। सादिक सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग गिरोह के सदस्य हैं। जो महंगी कारों को किराए पर लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की रैलियों, आमसभा मे पहुंचते थे।
यहां भीड़ में मौके पाकर जेब काटते थे। पुलिस आरोपियो से उनके साथियो के संबंध में पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि आरोपी धार, बड़वानी, देवास, रतलाम, मन्दसौर, नीमच जावरा सहित इंदौर में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।