मध्यप्रदेश: डाक मतपत्र लौटना शुरु

प्रदेश में मतगणना के दिन 11 दिसंबर को पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी

Update: 2018-12-05 12:14 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के निवासी और दूसरे जिलों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए उनकी पदस्थापना वाले स्थान पर भेजे गए डाक मतपत्र अब लौटकर आना शुरू हो गए हैं। 

जिले से 476 डाक मतपत्र बाहर भेजे गए थे। इनमें से ग्वालियर में 165, मुरैना में 136, दतिया में 63, गुना में 34, शिवपुरी में 17, श्योपुर व अशोक नगर में सात-सात, राजगढ में छह, सागर में पांच, विदिशा में चार, भोपाल, देवास व छिंदवाडा में तीन-तीन, जबलपुर, इंदौर, रीवा व सतना में दो-दो के अलावा छतरपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, खरगौन, अनूपपुर, दमोह, होशंगाबाद, दमोह, मंडला, कटनी, खंडवा, सीहोर, निवाडी, टीकमगढ और रायसेन में एक-एक डाक मतपत्र भेजा गया है।

रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर ने आज यहां बताया कि डाक के जरिए पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के जो डाक मतपत्र प्राप्त हो रहे हैं, उन्हें सुरक्षित और गोपनीय तरीके से संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर तक पहुंचाया जा रहा है। प्रतिदिन 30 से 40 डाक मतपत्र जिले में वापस आ रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News