मप्र: सिंधिया और शिवराज की मुलाकात ने बढ़ाई राजनीतिक चर्चाएं
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीब आधे घंटे की मुलाकात ने प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चाएं पैदा कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-22 11:35 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीब आधे घंटे की मुलाकात ने प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चाएं पैदा कर दी हैं।
दोनों आला नेताओं की कल रात राजधानी भोपाल में मुलाकात हुई। सिंधिया चौहान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच करीब आधा घंटे चर्चा हुई।
इस भेंट के बाद सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनकी ये सौजन्य भेंट थी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास के लिए सभी को साथ मिलकर चलना है।
सिंधिया ने कहा कि उनके मन में किसी के प्रति कोई कड़वाहट नहीं है। चुनावी मैदान में कशमकश होती है, लेकिन उसके बाद सभी को मिल कर काम करना होता है।