मध्यप्रदेश: करीब 250 डाक मतपत्र लूटे

अटेर विधानसभा के ये डाक मतपत्र लूटने वालों में से एक आरोपी को पुलिस ने पकड लिया है, लूटे गए मतपत्र अब तक नहीं मिल सके है;

Update: 2018-12-10 19:13 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश में मतगणना के कुछ घंटे पहले भिंड जिले में करीब आधा दर्जन लोगों ने एक पोस्टमेन पर हमला कर ढाई सौ से ज्यादा डाक मतपत्र लूट लिए। 

अटेर विधानसभा के ये डाक मतपत्र लूटने वालों में से एक आरोपी को पुलिस ने पकड लिया है। लूटे गए मतपत्र अब तक नहीं मिल सके है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमेन डीके शर्मा और सहायक पोस्टमेन राजेन्द्र यादव आज शाम जिले के अटेर विधानसभा के 256 डाक मतपत्र कलक्ट्रेट से लेकर शासकीय उत्कृष्ट स्कूल नं. एक में बने स्ट्रांग रुम में जमा करने जा रहे थे।

तभी पुलिस लाइन के सामने आधा दर्जन लोगों ने पोस्टमेन को घेरकर पकड लिया तथा दोनों कर्मचारियों से मारपीट कर उनसे डाक मतपत्रों से भरा थैला लूट लिया।

जैसे ही डाक मतपत्र लूटे जाने की जानकारी प्रशासन को लगी पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी रंगलाल सिंह भदौरिया को पकड लिया। 

भिण्ड देहात थाना पुलिस पकडे गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रघुराज एस, पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस और अटेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे थाने पहुंच गए थे। पुलिस अधीक्षक पकडे गए आरोपी रंगलाल सिंह भदौरिया से पूछताछ कर रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News