मध्यप्रदेश: भाजपा बैठक में की गयी चुनावी हार की समीक्षा
मध्यप्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा की पहली जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी, जिसमें हार के कारणों की समीक्षा की गयी
By : एजेंसी
Update: 2018-12-30 16:53 GMT
भिंड। मध्यप्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली जिलास्तरीय बैठक यहां आयोजित की गयी, जिसमें हार के कारणों की समीक्षा की गयी।
कल यहां आयोजित इस बैठक में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, सांसद भागीरथ प्रसाद, पूर्व विधायक राकेश शुक्ला सहित कई पार्टी नेता उपस्थित रहे। इस दौरान विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गयी। इस दौरान मुख्य रूप से विधानसभावार पार्टी को मिली हार की समीक्षा की गयी।
बैठक में पार्टी नेताओं द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गयी। इस अवसर भरत शर्मा, गुरुदेव नरवरिया, सुशील गुप्ता, दिनेश शर्मा, अर्पित मुदगल आदि भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सतेंद्रसिंह भदौरिया ने किया।