मप्र : युवक ने ससुराल वालों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मासूम की मौत, 5 झुलसे

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में ससुराल आए एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते वहां मौजूद लोगों पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी;

Update: 2020-06-02 19:16 GMT

टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में ससुराल आए एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते वहां मौजूद लोगों पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। इस वारदात में एक मासूम की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। कोतवाली थाने के प्रभारी अनिल सिंह मौर्य ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि "कुंवरपुरा गांव में मनोज सेन नामक युवक सोमवार रात अपनी ससुराल आया था। उसका किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया। इस पर मनोज ने घर के भीतर मौजूद लोगों के ऊपर पेट्रोल फेंककर आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि घर के भीतर मौजूद सभी छह लोग झुलस गए।"

मौर्य के अनुसार, "इस वारदात में मनोज भी झुलसा है, जबकि दो माह की एक मासूम की मौत हो गई है। पांच की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।"

Full View

Tags:    

Similar News