मप्र:सडक दुर्घटना में उत्तर प्रदेश् के एक युवक की मौत, दो घायल

मध्यप्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक मोटर साइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।;

Update: 2018-03-23 15:44 GMT

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक मोटर साइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।

तीनों बाइक सवार युवक उत्तर प्रदेश के संग्रामपुर जिले के हैं, जो मैहर दर्शन करने जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात्रि एक मोटर साइकिल पर उत्तर प्रदेश के तीन युवक दर्शन करने मैहर जा रहे थे।

तभी बीहर नदी में बने पुल पर मोटर साइकिल के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक अरविंद गुप्ता (18) की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये, जिन्हे संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। इनमें एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं।

 

Tags:    

Similar News