मप्र : तालाब में डूबने से युवक की मौत

मध्‍यप्रदेश के अशोकनगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित तुलसी सरोवर तालाब में आज सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गई;

Update: 2019-09-10 01:11 GMT

अशोकनगर। मध्‍यप्रदेश के अशोकनगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित तुलसी सरोवर तालाब में आज सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कछियाना मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय गोलू कुशवाह सुबह तालाब में डूब गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और होमगार्ड सैनिकों को बुलाकर मृतक को बाहर निकाला गया। जब वह तालाब में डूब रहा था तो लोगों ने यह समझा कि वह नहा रहा है, लेकिन जब वह पूरी तरह से पानी में डूब गया और लंबे समय तक बाहर नहीं निकला तब उसके डूबने की जानकारी मिली।

लोगों का कहना है कि गोलू सुबह से घर से गायब था और तालाब में उसका शव मिला। परिजनों के मुताबिक वह नहाने के लिए नहीं गया था।

Full View

Tags:    

Similar News