मप्र : शिवपुरी में यशोधरा राजे को दिखाए गए काले झंडे

एससी/एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के बाद मध्यप्रदेश में उपजा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है

Update: 2018-09-27 23:07 GMT

शिवपुरी। एससी/एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के बाद मध्यप्रदेश में उपजा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को करणी सेना ने शिवपुरी में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिधिया को काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बल से झड़प भी हुई। बाद में करणी सेना के कार्यकर्ता अतुल सिह और उनके साथ तीन अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यशोधरा राजे गुरुवार को शिवपुरी के दौरे पर थीं। इस दौरान उनका काफिला सर्किट हाउस से निकल रहा था, तभी करणी सेना के कार्यकर्ता अतुल सिह ने काले झंडे लेकर उनकी कार के आगे आने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उन्हें और अन्य साथियों को पकड़ लिया। बाद में पुलिस करणी सेना के कार्यकर्ताओं को कोतवाली ले गई। 

दूसरी ओर, सपाक्स कार्यकर्ताओं ने भी सर्किट हाउस जाकर यशोधरा राजे को एक ज्ञापन दिया। इस दौरान एक कार्यकर्ता के एससी/एसटी एक्ट को लेकर तेज स्वर में बोलने लगा तो यशोधरा ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, "मैं न तो कम सुनती हूं और न ही अभी 80 साल की हुई हूं।" कार्यकर्ताओं ने जब उनसे काली पट्टी बांधने के लिए कहा तो खेल मंत्री ने इनकार कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News