सांसद की पत्नी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन : अदालत

केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को पतनमथिट्टा जिले के सांसद एंटो एंटोनी की पत्नी ग्रेस एंटोनी को प्रथम दृश्या चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है;

Update: 2019-11-07 01:43 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को पतनमथिट्टा जिले के सांसद एंटो एंटोनी की पत्नी ग्रेस एंटोनी को प्रथम दृश्या चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है।

न्यायालय ने बुधवार को इस मामले की सुनावाई के बाद स्पष्ट किया कि श्री एंटो की अपनी ग्रेस ने धार्मिक भावका को ठेस पहुंचाने वाले बयान दिये थे। इसके बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर को तय कर दी।

‘लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट’ के चुनाव समिति के संयोजनक एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एस. अनंतगोपन ने अदालत में याचिका दायकर कर श्री एंटोनी की पत्नी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

अदालत में सुनवाई के दौरान श्रीमती एंटाेनी के भाषण के अंग्रेजी अनुवाद सहित कई दस्तावेज प्रस्तुत किये गये। उनका भाषण ईसाई धर्म से जुड़ा हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News