मप्र : सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

  मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया;

Update: 2018-04-27 11:36 GMT

नरसिंहपुर।  मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर सुआतला पुलिस थाना के तहत एनएच 12 पर रमखिरिया गांव के पास दो बाइक चालको को अज्ञात वाहन ने कल रात टक्कर मार दी। इस घटना में बंधी गांव निवासी बृजेश लोधी (26) और सागर जिले के महाराजपुर थाना के जमुनिया निवासी घनश्याल ठाकुर (28) की मौत हो गई।

इस घटना में घायल राजेश चडार को करेली अस्पताल मे भर्ती किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। 

Tags:    

Similar News