मप्र : सगाई में जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने टक्कर मारी, 4 की मौत

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से जबलपुर सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे एक परिवार की कार को ट्रक ने डिवाइडर तोड़ते हुए टक्कर मार दी।;

Update: 2019-10-06 16:49 GMT

सिवनी । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से जबलपुर सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे एक परिवार की कार को ट्रक ने डिवाइडर तोड़ते हुए टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, सिवनी जिले के छपारा के भीमगढ़ का एक मुस्लिम परिवार रविवार की सुबह सगाई की रस्म में हिस्सा लेने जबलपुर जा रहा था। तभी घुनई घाटी में जबलपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने डिवाइडर को तोड़ते हुए कार को टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस के अनुसार, राजधानी से लगभग 315 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान शकीला बेगम, शाहिना बी, हसीना बी और अख्तर खान के रूप में की गई है। घायलों को सिवनी के जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक और उसका साथी फरार हो गए।

Full View

Tags:    

Similar News