मप्र : सड़क हादसे में तीन की मौत
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-28 02:04 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भोपाल-इंदौर हाइवे पर बीती रात को एक मोटरसाइकिल पर सवार लखन लाल मालवीय, भूरी और विजय सिंह भाड़ाखेडी जा रहे थे। तभी एक चार पहिया वाहन ने जोर टक्कर मार दी। इस घटना में भूरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि लखन और विजय गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए भोपाल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनो की भी मौत हो गई।