मप्र : व्यवसायी से पौने तीन लाख की ठगी

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में आज दोपहर एक व्यवसायी से अज्ञात बदमाश ने पौने तीन लाख रुपए ठग लिए;

Update: 2017-11-08 22:05 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में आज दोपहर एक व्यवसायी से अज्ञात बदमाश ने पौने तीन लाख रुपए ठग लिए।
सेंधवा शहर थाना पुलिस के अनुसार चाचरिया कस्बे से हुक्माराम चौधरी अपने पिता बीजाराम के साथ शहर के व्यवसायियों को भुगतान करने आए थे।

पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक दुकान में जब हुक्माराम 25 हजार रुपए लेकर गए, तो बीजाराम एक बैग में पौने तीन लाख रुपए लेकर अपनी कार में बैठे थे। इसी दौरान एक लड़के ने आकर उनसे कहा कि उनके वाहन की नंबर प्लेट पर तेल गिर रहा है।

बीजाराम इस घटना को देखने के लिए उठे, इसी दौरान बदमाश बैग लेकर फरार हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News