मप्र : एसपी ऑफिस में युवक ने पिया फिनायल

मध्यप्रदेश के सागर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय के सामने बीना निवासी युवक ने फिनायल पीकर आत्महत्या की कोशिश की;

Update: 2017-11-20 22:14 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय के सामने बीना निवासी युवक ने फिनायल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिनायल पीने वाले युवक का नाम सोनू नगाइच है। दो दिन पूर्व ही उस पर बीना थाने में मामला दर्ज हुआ है। सोनू ने आरोप लगाया कि उसने यह कदम एक विधायक और उनके भतीजों की कथित प्रताड़ना के चलते उठाया है। इस मामले में पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। 

वहीं, बीना पुलिस का कहना है कि विधायक के भतीजों के खिलाफ पूर्व में प्रकरण भी दर्ज किया जा चुका है और आरेापियों को जेल भी भेजा जा चुका है। युवक विधायक के यहां भूसा लानेे ले जाने का काम करता था, जिसको लेकर ही उसका विवाद चल रहा है। 

सोनू को सात माह पूर्व भी एसपी कार्यालय के सामने कीटनाशक पदार्थ खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News