मप्र : करंट से गंभीर रूप से झुलसा मजदूर

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के पिपरई थाना क्षेत्र के भटौली गांव में आज एक मजदूर करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया;

Update: 2018-12-03 00:40 GMT

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के पिपरई थाना क्षेत्र के भटौली गांव में आज एक मजदूर करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह मुकेश ओझा (32) गांव के ही एक किसान के यहां मजदूरी करता था। किसान ने बिजली कंपनी के लाइन मेन को फोन लगाकर बताया कि बिजली बंद है यदि परमिट पर है तो वह भी अपने ट्रांसफार्मर पर लाइन जुड़वा ले क्या। ग्रामीणों का कहना है कि लाइनमैन ने हां कह दिया तो किसान ने मुकेश ओझा से लाइन जोडऩे के लिए कह दिया, लेकिन लाइन जोड़ते समय बिजली सप्लाई चालू हो गई और मुकेश गंभीर रूप से झुलस गया।

मुकेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से भोपाल भेज दिया गया। मुकेश ओझा के गंभीर रूप से जुलस जाने से ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बिजली कंपनी कार्यालय में नाराजगी जताई। इस पर कंपनी के जेई ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News