मध्यप्रदेश :विवाह समारोह से नगदी और गहने चुराने वालों की तलाश जारी

मध्यप्रदेश के विदिशा में विवाह समारोह में नगदी समेत 13 लाख रूपए गहने आदि से भरा बैग चुराने वाले दोनों नाबालिग आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुटी;

Update: 2019-01-31 12:22 GMT

विदिशा मध्यप्रदेश के विदिशा में विवाह समारोह में नगदी समेत 13 लाख रूपए गहने आदि से भरा बैग चुराने वाले दोनों नाबालिग आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुटी है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय शादी गृह में मंगलवार की रात्रि में शर्मा परिवार में विवाह था।

आशीर्वाद समारोह के बाद एक बैग में लगभग दो लाख रूपए और गहने आदि एक बैग में भरकर कमरे में रख दिए गए। कुछ ही देर बाद बैग गायब मिला। इस मामले में पुलिस ने कल शिकायत दर्ज कर ली। 

सीसीटीवी फुटेज में दो बालक बैग ले जाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस इसके आधार पर आरोपियों को तलाश रही है।
 

Tags:    

Similar News