मप्र : नदी में डूबने से ग्रामीण की मौत
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम फोफनार के पास मोहना नदी में आज एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-10 21:53 GMT
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम फोफनार के पास मोहना नदी में आज एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से 33 किलोमीटर दूर ग्राम फोफनार में रहने वाला गौतम गौसाई (34) गांव से लगी नदी पर गया था। इस दौरान वह नदी में डूब गया। गौतम अकेला रहता था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।