मप्र : छात्र-छात्राओं से भरा वाहन पलटा, 1 की मौत, 10 घायल

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं से भरा वाहन सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया;

Update: 2018-02-26 23:05 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं से भरा वाहन सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। ठिकरी थाना प्रभारी सुरेश महाले ने आईएएनएस को बताया, "सोमवार सुबह बालसमुंद चौकी क्षेत्र की छात्र-छात्राएं अपने परिजनों के साथ परीक्षा देने इंदौर जा रहे थे, तभी उनका वाहन खुरमपुर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया।"

महाले के मुताबिक, "इस हादसे में एक छात्र लालू (10) की मौत होने की पुष्टि हुई है और 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए बड़वानी के जिला अस्पताल ले जाया गया है।"

Full View

Tags:    

Similar News