मप्र : शराब और रियल एस्टेट कारोबारी के कई राज्यों के लगभग 40 ठिकानों पर छापा
मध्यप्रदेश के एक बड़े शराब और रियल एस्टेट समूह के कई राज्यों के लगभग 40 ठिकानों पर आयकर छापे की कार्रवाई आज भी जारी रही;
भोपाल। मध्यप्रदेश के एक बड़े शराब और रियल एस्टेट समूह के कई राज्यों के लगभग 40 ठिकानों पर आयकर छापे की कार्रवाई आज भी जारी रही।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इन्वेस्टीगेशन विंग की कार्रवाई के समय से ही इस समूह के मुख्य कर्ताधर्ता गायब हैैं। इसके मालिकों के घर और दफ्तरों पर पड़ताल के दौरान अफसरों को डायरियों के साथ बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले हैैं। इनकी छानबीन के बाद और भी कई बड़े नाम सामने आ सकते हैैं।
आयकर विभाग को समूह द्वारा शेल कंपनियां बनाने की जानकारी भी मिली है। इससे जुड़े कुछ दस्तावेज भी अधिकारियों के हाथ लगे हैैं। इन कंपनियों के जरिए काला धन ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है।
समूह के विभिन्न बैैंकों में एक दर्जन लॉकर होने की जानकारी भी सामने आ रही है। विभाग की टीम आज लॉकर नहीं खोल पाई। लॉकरों से दस्तावेज के साथ ही नकदी और सोना मिलने की संभावना जताई जा रही है।
आयकर विभाग की टीमों ने समूह के मध्यप्रदेश के इंदौर, धार, रीवा एवं सतना, छत्तीसगढ़ के भिलाई के अलावा कोलकाता, दिल्ली, झारखंड, उत्तरप्रदेश के एक दर्जन शहरों के करीब 40 ठिकानों पर कल छापा मारा था।