मप्र: वृद्ध को पालतू कुत्ते से कटवाने पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में ग्राम बमहारी में एक वृद्ध को दो युवकों द्वारा अपने पालतू कुत्ते से कटवाने पर पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।;

Update: 2018-05-14 12:06 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में ग्राम बमहारी में एक वृद्ध को दो युवकों द्वारा अपने पालतू कुत्ते से कटवाने पर पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हरनाम सिंह चौहान (70) ने कल शाम इस मामले की शिकायत दर्ज की। वृद्ध ने बताया कि आरोपी सोनपाल और अंगत सिंह चौहान ने अपने पालतू कुत्ते से उन्हें कटवाया तथा मना करने पर अपशब्दों का प्रयोग किया एवं धमकी दी।

वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News