मप्र : 'पद्मावत' रिलीज के दिन सिनेमाघरों में ताले

सर्वोच्च अदालत के निर्देश के बावजूद संजय लीला भंसाली की अच्छी मानी जा रही फिल्म 'पद्मावत' गुरुवार को मध्य प्रदेश के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई गई;

Update: 2018-01-25 21:50 GMT

भोपाल। सर्वोच्च अदालत के निर्देश के बावजूद संजय लीला भंसाली की अच्छी मानी जा रही फिल्म 'पद्मावत' गुरुवार को मध्य प्रदेश के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई गई। तोड़फोड़ और आगजनी से बचने के लिए सिनेमाघर मालिकों ने अपने-अपने थिएटर हॉलों में ताले जड़ दिए। सरकार ने सिनेमाघरों के मालिकों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया, मगर वे अगले दो-तीन दिन बाद ही यह फिल्म दिखाने की सोच रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हो गई, लेकिन मध्य प्रदेश में यह रिलीज नहीं हो पाई। सिनेमाघर मालिक कई जगह तोड़फोड़, आगजनी और गुंडागर्दी को लेकर चिंतित हैं। वे सुरक्षा मांग रहे हैं। इसी मसले को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश सिने एसोसिएशन के बीच बातचीत हुई। 

सिनेमाघरों के प्रतिनिधियों ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रहे प्रदर्शन के चलते वे दो-तीन दिन फिल्म दिखाने को तैयार नहीं हैं, आगे माहौल देखने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।

राज्य के मुख्य सचिव बी.पी. सिंह ने कहा कि जो सिनेमाघर संचालक फिल्म रिलीज करना चाहें, वे ऐसा कर सकते हैं। उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

वहीं राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, "सरकार का रुख साफ है। हम राज्य में यह फिल्म रिलीज किए जाने के पक्ष में नहीं हैं। सरकार सर्वोच्च न्यायालय में रिव्यू पेटीशन दायर करेगी। मुख्यमंत्री व सिनेमाघर मालिकों के बीच चर्चा हुई है।"

सर्वोच्च न्यायालय हालांकि मंगलवार को पुनर्विचार याचिका लेकर पहुंची राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार को फटकार लगा चुकी है।

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश को ध्यान में रखते हुए राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि फिल्म पर सरकार की ओर से कोई रोक नहीं लगाई गई है। सिनेमा संचालक स्वतंत्र हैं, उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी, मगर सिनेमा संचालकों ने स्वयं यह फैसला लिया है कि वे जनभावनाओं को देखते हुए फिल्म नहीं दिखाएंगे। ये 'जन' कौन हैं, यह हालांकि समूचा देश देख और समझ रहा है। 

राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर आदि स्थानों पर करणी सेना व क्षत्रिय समाज ने प्रदर्शन कर गुरुवार को भी 'पद्मावत' फिल्म का विरोध जारी रखना। इसके अलावा जिन सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई जानी थी, उनमें ताले लटके रहे। 

राजधानी भोपाल में ज्योति टॉकीज के सामने बुधवार को करणी सेना और राजपूत समाज से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन करते हुए एक कार में भी आग लगा दी थी। वहीं, करणी सेना ने सिनेमाघर मालिकों को फिल्म के प्रदर्शन पर बुरे परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी है।

Full View

Tags:    

Similar News